नई दिल्ली| देश में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी के 68,020 मामले दर्ज हुए हैं, जो इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी के साथ देशभर में कुल मामलों की संख्या 1,20,39,644 हो गई है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इनका खुलासा हुआ है। लगातार 19 दिन से बढ़ रहे मामलों के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,21,808 तक पहुंच गई है। वहीं रिकवरी रेट घटकर 94.32 प्रतिशत हो गई है।
बीते 24 घंटे में दर्ज 68,020 नए मामले अक्टूबर, 2020 के बाद से सबसे अधिक है, जबकि मृतकों की संख्या 291 नई मौतों के साथ 1,61,843 हो गई है।
अब तक वायरस को मात दे चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,55,993 तक पहुंच गई है, जबकि देश में मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत पर बरकरार है।
आईसीएमआर के मुताबिक, रविवार को 9,13,319 नमूनों के परीक्षणों के साथ 28 मार्च तक कुल परीक्षणों की संख्या 24,18,64,161 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र झेल रहा है। वहीं पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश आदि में भी दैनिक मामले बढ़ रहे हैं।
बता दें कि 16 जनवरी को सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद अब तक 6.05 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। साथ ही सरकार ने घोषणा कर दी है कि 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’