मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी’ की पूरी टीम के साथ सेट पर क्रिकेट खेला।
अक्षय ने शुक्रवार को फिल्म की पूरी टीम की एक तस्वीर साझा की।
उन्होंने कहा, “इस साल के क्रिकेट चैंपियन्स से मिलें, ‘वाई’ से टीम ‘केसरी’। वर्क हार्ड, प्ले हार्डर।”
फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के सातारा जिले में स्थित वाई में चल रही है। इसमें अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं।
फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।
‘केसरी’ 2019 की होली पर रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे