✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश

अहमदाबाद, 13 नवंबर । अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को ऐलान किया है कि ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 10 अरब डॉलर निवेश करने का वादा करता है। इससे स्थानीय स्तर पर 15,000 से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम अदाणी ने कहा कि वह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत की एक बार फिर बधाई देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी गहरी होती जा रही है। अदाणी समूह अपनी वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ उठाने और अमेरिका की एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले सप्ताह एक्स पर एक पोस्ट में, गौतम अदाणी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए ट्रंप को बधाई देते हुए कहा था कि यह देखना आकर्षक है कि अमेरिका का लोकतंत्र अपने लोगों को सशक्त बनाता है और देश के संस्थापक सिद्धांतों को बरकरार रखता है।

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि अगर पृथ्वी पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अटल धैर्य, निरंतर दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों के प्रति सच्चे रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं। अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति चुने जाने पर आपको बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई विश्व नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रंप को बधाई दी और अमेरिकी नेता की ‘ऐतिहासिक’ उपलब्धि की सराहना की। सितंबर में वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी ऊर्जा सचिव जेनिफर ग्रानहोम और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा बुलाई गई इंडिया और यूएस स्ट्रैटेजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप (एससीईपी) की मंत्रिस्तरीय बैठक के अनुसार, एनर्जी व्यापार दोनों देशों की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

–आईएएनएस

About Author