✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

अधर में छोड़ दिया चिराग पासवान को जिनके कहने पर जदयू से बैर मोल लिया: माइनॉरिटी फ्रंट

नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ  ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान के कारण बिहार में करारी हार का सामना करना पड़ा नीतीश कुमार उसे भूले नहीं चिराग पासवान की राजनीति कैरियर को बर्बाद करने के लिए चिराग के चाचा पशुपति पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज से संपर्क बनाए रखा समय आने पर पहले उनके इकलौते विधायक को तोड़कर अपने पार्टी भी मिलाया और अब लोक जनशक्ति पार्टी के 5 सांसदों को के माध्यम से चिराग पासवान से पार्टी की कमान छिन गया पशुपतिनाथ को लोकसभा स्पीकर ने एलजेपी संसदीय दल के नेता की मान्यता दे दी अब वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे जिस समय पशुपति पार्टी के 4 सांसदों के साथ बीना देवी के घर पर 13 जून को मीटिंग किया उस मीटिंग में नीतीश कुमार के खास ललन सिंह के साथ जदयू पार्टी के दो और लोग उपस्थित थे पशुपति ने इंटरव्यू में जमकर नीतीश जी की प्रशंसा की जो कल तक चिराग पासवान उन्हें जेल भिजवाने की बात करते थे चिराग पासवान बिहार चुनाव में बीजेपी पार्टी के पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हमेशा के संपर्क में बने रहे और नारा दिया बीजेपी से बैर नहीं नीतीश तेरी खैर नहीं भला नीतीश कुमार तेरी खेर नहीं बीजेपी ने चिराग को यूज किया और फेंक दिया केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार को देखते हुए ही मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए एल जे पी पार्टी के संसदीय दल के नेता बने हैं रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद एल जेपी पार्टी का कोई भी मंत्री नहीं है

अगर बंगाल चुनाव में बीजेपी सरकार बना लेती तो पशुपति ऐसा कदम नहीं उठाते नीतीश कुमार ने अब बीजेपी पार्टी को एल जे पी से दूर कर दिया है यह सच है कुछ राजनीतिक विश्लेषकों के सोच से मैं सहमत नहीं हूं के चिराग पासवान को अलग-थलग करने से चिराग पासवान का राजनीतिक कैरियर समाप्त हो जाएगा बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान अपने को मोदी जी का हनुमान बताते थे हनुमान को बचाने के लिए बीजेपी ने चुप्पी साध लिया है अब यही चिराग पासवान राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद के हनुमान बनेंगे और बहुत जल्द महागठबंधन के अंग बन जाएंगे जिसका फायदा आने वाले 2024 के चुनाव में महागठबंधन को मिलेगा 6% पासवान का जो वोट है वह राम विलास पासवान के नाम पर चिराग पासवान के साथ बना रहेगा जिसके कारण बिहार की पासवान जाति एनडीए गठबंधन की जगह महागठबंधन को वोट करेगी जिसका नतीजा यह होगा के पशुपति पारस के साथ सभी पांच सांसदों का जीतना मुश्किल होगा एक बार लालू जी ने कहा था के सब के मुंह में दांत होता है और नीतीश कुमार के पेट में दांत है चिराग पासवान से अपनी हार का जिस तरह बदला लिया है लालू प्रसाद की बात सच साबित हुई बिहार की राजनीति में बहुत जल्द उथल-पुथल होने वाला है हमारी पार्टी बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है

About Author