काबुल:अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में एक कार बम विस्फोट में 10 नागरिकों सहित कम से कम 30 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी। टोलो न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट कंधार प्रांत के माईवंद जिले में पुलिस मुख्यालय के पास रविवार रात लगभग 8 बजे हुआ।
तालिबान सहित किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
कंधार में अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच तीखी झड़पें हुई हैं, जिसके बाद ये विस्फोट हुआ।
टोलो न्यूज ने बताया कि कंधार का पड़ोसी प्रांत हेलमंड, पिछले कुछ हफ्तों से सरकारी बलों और तालिबान के बीच संघर्ष का गवाह बना है।
7 नवंबर को जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अफगानिस्तान में तालिबान हिंसा पिछले तीन महीनों में 50 फीसदी बढ़ गई है क्योंकि दोहा में शांति वार्ता में गतिरोध बरकरार है।
अफगानिस्तान में अमेरिका और नैटो बलों के कमांडर जनरल स्कॉट मिलर का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि जारी हिंसा से अफगान शांति प्रक्रिया के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
पीएम मोदी ने बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की योजनाओं का दिया उपहार, दरभंगा एम्स का किया शिलान्यास
एआईआईबी और डीईए के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने ‘नमो भारत ट्रेन’ में किया सफर