लॉस एंजेलिस| हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली का कहना है कि उन्होंने वास्तव में यह कभी नहीं सोचा कि वह अभिनय के अलावा कुछ और भी कर सकती हैं।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, अभिनेता जॉन वोइट और दिवंगत अभिनेत्री मार्शलीन बटर्र्ेड की बेटी जोली को उनकी मां ने उनके नक्शे कदम पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया और शायद इसी वजह से उन्होंेने अभिनय को अपना पेशा चुना क्योंकि वह जानती थी कि इससे उनकी मां बेहद खुश होंगी।
जोली ने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के कार्यक्रम ‘इन कॉन्वर्सेशन विद’ में कहा, “मेरी परवरिश फिल्मी माहौल में हुई है और मैं ऐसे शहर में पली-बढ़ी हूं, जहां फिल्में बहुत महत्व रखती थीं और हर कोई इसी के बारे में बात करता था। यह होना ही था।”
उन्होंने कहा कि जब वह बड़ी हो रही थी तो उनकी मां ने उन्हें बताया कि कैसे वह और उनकी नानी अभिनेत्री बनना चाहती थी और उनके (जोली) अभिनेत्री बनने को लेकर भी बेहद उत्साहित थीं।
जोली के मुताबिक, “मैंने वास्तव में कभी नहीं सोचा कि मैं कुछ और बन सकती हूं और मैंने इस बारे में कोई सवाल नहीं किया।”
उन्होंने कहा कि उनकी मां उनके अभिनेत्री बनने से बेहद खुश हुईं।
–आईएएनएस
और भी हैं
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर