मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर ने ‘रेस 3’ में सलमान खान के पिता की भूमिका निभाने को लेकर आई अफवाहों पर कहा है कि वह महानायक अमिताभ बच्चन के पिता की भूमिका भी निभाने के लिए तैयार हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह ‘रेस’ फ्रेंचाइजी के तीसरे सीक्वल में सलमान के पिता की भूमिका निभा रहे हैं? उन्होंने कहा, “मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। मैं चूंकि एक कलाकार हूं, इसलिए मैं अमितजी (अमिताभ बच्चन) के पिता की भी भूमिका निभाने को तैयार हूं।”
उन्होंने कहा, “लेकिन ‘रेस 3’ की कहानी अलग है और कह सकता हूं कि मुझे लगता है कि ‘रेस’ में पिछली फिल्म के कुछ तत्व बरकरार हैं।”
हाल ही में अनिल ने ‘फन्ने खां’ में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है। इसमें ‘ताल’ फिल्म की सह-कलाकार ऐश्वर्या राय बच्चन भी प्रमुख भूमिका में हैं।
उन्होंने कहा, “मेरे सभी के साथ अच्छे संबंध हैं और इस फिल्म में भी ऐश्वर्या के साथ काम का शानदार अनुभव रहा। मैंने शुक्रवार को फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है और अब ‘फन्ने खां’ की शूटिंग मेरी तरफ से पूरी हो चुकी है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना