मुंबई | बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान को अब अमूल बटर के विज्ञापन ने श्रद्धांजलि दी है।
दुग्ध उत्पादन दिग्गज अमूल कॉओपरेटिव ने अपने हालिया ट्रेडमार्क विज्ञापन के जरिए कपूर के लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन किरदार, जैसे ‘मेरा नाम जोकर’, ‘सरगम’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ के फिल्मों के किरदारों को लाइव एनीमेशन के माध्यम से जीवंत किया है।
विज्ञापन के पंचलाइन में लिखा है, “आप किसी से कम नहीं”, यह 1977 की उनकी लोकप्रिय फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ की ओर इशारा कर रहा है। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी।
https://www.instagram.com/p/B_orDoXDMhF/?utm_source=ig_embed
अमूल की श्रद्धांजलि ने देशवासियों को भावुक कर दिया।
इसे पसंद करने वाले कई प्रशंसकों में ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर की अच्छी दोस्त अभिनेत्री आलिया भट्ट भी शामिल थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विज्ञापन की एक तस्वीर भी साझा की है।
https://www.instagram.com/p/B_l83wRDF_c/?utm_source=ig_embed
वहीं इरफान खान को श्रद्धांजलि देने के लिए विज्ञापन में उनके प्रशंसित किरदार जैसे ‘द लंचबॉक्स’, ‘अंग्रेजी मीडियम’, और ‘पान सिंह तोमर’ के किरदार को शामिल किया गया है।
इरफान के लिए बनाए गए विज्ञापन का पंचलाइन है, “हमारे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक को श्रद्धांजलि।”
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया