✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

अमृत महोत्सव को सफल बनाना हमारा राष्ट्रीय और नैतिक दायित्व: मंत्री उषा ठाकुर

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने नई दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रियों के दो-दिवसीय सम्मेलन “अमृत समागम” में भाग लिया। सम्मेलन के द्वितीय सत्र ‘राज्यों की पहल और भागीदारी’ को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि जिन्हें स्वाधीनता संग्राम में भाग लेने का मौका नहीं मिला, उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। यह अमृत महोत्सव क्रांतिकारियों को याद करने और उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का अनूठा अवसर है। अमृत महोत्सव को सफलता के चरम पर ले जाने के प्रयास करना सभी देशवासियों का नैतिक और राष्ट्रीय दायित्व है। ”हर घर झंडा’ अभियान और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जैसे कार्यक्रमों में शत प्रतिशत सहभागिता दर्ज कर देशवासी स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रियों के दो-दिवसीय सम्मेलन “अमृत समागम” में मंत्री सुश्री ठाकुर विदेश व संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ (फोटो : हामिद अली)

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मध्य प्रदेश द्वारा किए गए उल्लेखनीय प्रयोगों के बारे में बताते हुए मंत्री सुश्री ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र में सभी 248 विद्यालयों का नामकरण विभिन्न क्रांतिकारियों के नाम पर किया है जिससे विद्यार्थी इन क्रांतिकारियों से जुड़ सकें । उन्होंने बताया कि नागरिकों को अपने- अपने घरों की बैठकों में किसी एक क्रांतिकारी के चित्र लगाने की प्रार्थना करने की पहल भी मध्य प्रदेश में की गई है, जिससे आगंतुकों के साथ-साथ भावी पीढ़ी में राष्ट्रीयता का भाव भरा जा सके।

उल्लेखनीय है कि सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी, संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और श्रीमती मीनाक्षी लेखी सहित अन्य राज्यों के संस्कृति और पर्यटन मंत्री और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक श्रीमती शिल्पा गुप्ता भी उपस्थित थीं।

 

 

About Author