हमेश से रंगभेद को लेकर चर्चा में रहने वाले अमेरिका ने भारत को लेकर भी एक बयान जारी कर दिया है। अमेरिका के मुताबिक हमें भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति को लेकर चिंता है।
अमेरिका में 2019 अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट जारी की गई है जिसका हवाला देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने यह वक्तव्य दिया है। उन्होंने भारत को सभी धर्मों के लिए ऐतिहासिक रूप से सम्मानपूर्वक देश भी बताया साथ में ये भी कहा कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर जो भी हो रहा है, उससे अमेरिका बहुत चिंतित है।
भारत ने रिपोर्ट बताई गलत
भारत ने अमेरिका की इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया है। भारत ने इस रिपोर्ट को लेकर कहा है, कि किसी भी विदेशी सरकार को भारत अपने नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की स्थिति पर निर्णय देने का अधिकार नहीं देता है।
”भारत के धर्मनिरपेक्ष देश है”
अमेरिका के इस बयान पर भारत ने अपने देश की तारिफ करते हुए कहा है कि हमें अपनी धर्मनिरपेक्षता पर गर्व है। और हमें इस बात का कोई प्नमाण नहीं चाहिए
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा