वाशिंगटन। अमेरिका ने गुरुवार को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को आतंकवादी घोषित कर दिया।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, उसे आतंकवादी घोषित करने के बाद अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में हमजा की संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है और अमेरिकी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे उससे किसी तरह का संबंध नहीं रखे।
गौरतलब है कि 14 अगस्त, 2015 को अलकायदा आतंकवादी अयमान अल जवाहिरी ने हमजा बिन लादेन को आधिकारिक तौर पर संगठन का सदस्य घोषित कर दिया था।
(आईएएनएस)
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी