न्यूयॉर्क: अमेरिकी डॉलर सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिग में यूरो पिछले सत्र में 1.1733 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1749 डॉलर रहा।
ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र में 1.3066 डॉलर के मुकाबले 1.3153 डॉलर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7785 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.7760 डॉलर रहा।
बीते कारोबारी सत्र में डॉलर सूचकांक 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 93.670 पर रहा।
देश की बेरोजगारी दर सितंबर में 4.2 फीसदी घटी है, जो 16 वर्षो का सबसे निम्न स्तर है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल