नई दिल्ली: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत के चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को निजी क्षेत्र के संचालन और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के लिए उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
वह दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
एडीबी के एक बयान में कहा गया कि लवासा – जिनका चुनाव निकाय के साथ कार्यकाल अक्टूबर 2022 में समाप्त होने वाला था, का भारतीय सिविल सेवा में एक लंबा और शानदार करियर है।
लवासा पहले कई वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं, जिनमें वित्त सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में सचिव और नागरिक उड्डयन सचिव शामिल हैं।
बयान में आगे कहा गया, “सार्वजनिक नीति और निजी क्षेत्र की भूमिका में गहरा ज्ञान होने के साथ ही राज्य और संघीय स्तर पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी और बुनियादी ढांचे के विकास में उनका व्यापक अनुभव है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल