✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

आईआईटी दिल्ली ने विकसित की नई किट, 90 मिनट में होगी ओमिक्रॉन की पहचान

आईआईटी दिल्ली ने विकसित की नई किट, 90 मिनट में होगी ओमिक्रॉन की पहचान

नई दिल्ली| आईआईटी दिल्ली ने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की पहचान करने वाली एक नई किट विकसित की है। आईआईटी दिल्ली द्वारा कोरोना के ओमिक्रॉन संस्करण की पहचान के लिए यह जांच प्रणाली आरटी पीसीआर पर आधारित है। इसकी खास बात यह है कि जहां कोरोना के नए और तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरीएंट की पहचान करने में अभी 3 दिन से अधिक का समय लगता है, वहीं आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित की गई इस प्रणाली के द्वारा महज 90 मिनट के अंदर ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित व्यक्ति की पहचान की जा सकेगी।

आईआईटी दिल्ली ने आईएएनएस को बताया कि आईआईटी दिल्ली के कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पता लगाने वाले आरटी पीसीआर टेस्ट आधारित परख विकसित की है।

यह जांच विशिष्ट उत्परिवर्तन का पता लगाने पर आधारित है, जो ओमिक्रॉन संस्करण में मौजूद हैं और वर्तमान में सार्क कोरोना वायरस के अन्य परिसंचारी वेरिएंट में अनुपस्थित हैं। एस जीन में इन अद्वितीय उत्परिवर्तन को लक्षित करने वाले प्राइमर सेट को या तो ओमिक्रॉन संस्करण या अन्य वर्तमान में एसएआरएस-सीओवी -2 के परिसंचारी वेरिएंट के विशिष्ट प्रवर्धन के लिए डिजाइन किया गया था और वास्तविक समय पीसीआर का उपयोग करके परीक्षण किया गया था।

सिंथेटिक डीएनए अंशों का उपयोग करते हुए, प्रतिक्रिया की गतिशील रेंज में ओमिक्रॉन संस्करण को अलग करने के लिए अनुकूलित किया गया था। वर्तमान में, अगली पीढ़ी के अनुक्रमण आधारित विधियों का उपयोग करते हुए ओमिक्रान की पहचान या स्क्रीनिंग दुनिया भर में की जाती है, जिसमें 3 दिनों से अधिक की आवश्यकता होती है।

इस आरटी-पीसीआर आधारित परख का उपयोग करके, 90 मिनट के भीतर ओमिक्रॉन संस्करण की उपस्थिति के लिए परीक्षण करना संभव होगा। इसका उपयोग ओमिक्रॉन वेरिएंट वाले व्यक्तियों की पहचान और अलगाव के लिए तेजी से स्क्रीनिंग परख के रूप में किया जा सकता है। आईआईटी दिल्ली ने इसके लिए एक भारतीय पेटेंट आवेदन दायर किया है और संभावित उद्योग भागीदारों के साथ बातचीत शुरू करने की प्रक्रिया में है।

आईआईटी दिल्ली ने पहले कोरोना के निदान के लिए आरटीपीसीआर किट के लिए आईसीएमआर (ऐसा करने वाला भारत का पहला शैक्षणिक संस्थान) की मंजूरी प्राप्त की थी, जिसे बाजार में सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था।

गौरतलब है कि आईआईटी दिल्ली में इससे पहले कोरोना की जांच के लिए जो अत्याधुनिक किट विकसित की, उसका मूल्य मात्र 50 रुपये है। आईआईटी दिल्ली के मुताबिक उनके द्वारा पूर्व में विकसित की गई किट की सटीकता 90 फीसदी से अधिक थी।

–आईएएनएस

About Author