नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी स्थित आजादपुर मंडी में सोमवार से प्रवेश के लिए टोकन लेना होगा। बगैर टोकन के मंडी में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। लेकिन जिनके पास मंडी का पास पहले से मौजूद है, उनको टोकन लेने की जरूरत नहीं है। आजादपुर कृषि उत्पादन विपणन समिति (एपीएमसी) के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने आईएएनएस को बताया कि मंडी में प्रवेश के लिए रोज 2000 टोकन बांटे जाएंगे, लेकिन जिनके पास पहले से मंडी आने का पास मौजूद है, उनको टोकन लेने की जरूरत नहीं है।
एशिया की सबसे बड़ी फल व सब्जी मंडी, आजादपुर सब्जी मंडी में रोजाना तकरीबन 20,000 लोग आते हैं और मंडी में प्रवेश सिर्फ दो प्रवेशद्वारों से होता है। ऐसे में 20,000 लोगों को टोकन बांटने के बाद ही प्रवेश की इजाजत देने से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा होने की आशंका जताई जा रही है।
आजादपुर एपीएमसी के पूर्व चेयरमैन राजेंदर शर्मा ने भी कहा कि एक ही दिन इतने लोगों को टोकन बांटना मुश्किल होगा।
ल्ेकिन आदिल अहमद खान ने स्पष्ट किया कि मंडी में प्रवेश के लिए टोकन लेने की आवश्यकता सिर्फ बाहरी लोगों को होगी और इसके लिए रोज सिर्फ 2000 टोकन ही बांटे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मंडी के जिन कारोबारियों, आढ़तियों व मजदूरों व खरीदारों को पहले से पास मिल चुका है, उनको टोकन लेने की जरूरत नहीं है।
जिलाधिकारी (उत्तरी दिल्ली) और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक शिंदे ने शनिवार को आजादपुर मंडी में प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम लागू करने का आदेश दिया था।
आजादपुर मंडी में सोमवार से सब्जियों और फलों की बिक्री अलग-अलग शिफ्ट में होगी। मंडी में सब्जियां सुबह छह बजे से 11 बजे तक बिकेंगी, जबकि फलों की बिक्री अपराह्न् दो बजे से शाम छह बजे तक होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल