✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप

 नई दिल्ली, 21 जनवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की कालकाजी से प्रत्याशी आतिशी ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और उनके कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। उन्होंने पैरामिलिट्री फोर्स की भी मांग की है। आतिशी ने लिखा है कि मैं यह पत्र लिखकर आपके ध्यान में लाना चाहती हूं कि 20 जनवरी को गली नंबर 1, गोविंदपुरी, कालकाजी में “आप” कार्यकर्ता को डराया और धमकाया गया है। “आप” कार्यकर्ता को कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौखिक और शारीरिक रूप से धमकी दी। उन्होंने कुणाल भारद्वाज, मनीष, ऋषभ बिधूड़ी (भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे) सहित भाजपा सदस्यों पर आरोप लगाया कि उन्होंने आप कार्यकर्ताओं संजय गुप्ता और अन्य को धमकाया, अपशब्द कहे, उनका कॉलर पकड़ा और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। “आप” कार्यकर्ताओं को कहा गया कि “घर बैठ जाओ, हाथ-पैर टूट जाएंगे”, “ये हमारे घर का चुनाव है।” वहां मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने झगड़े के एक हिस्से का वीडियो मोबाइल में कैद भी कर लिया।

उन्होंने लिखा है कि ऐसा ही एक विवाद तीन-चार दिन पहले हुआ था, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर प्रचार कर रहे आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक रूप से मेरे बारे में अभद्र एवं अपमानजनक बयान दे रहे हैं। मीडिया में खबर आने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह संकेत मिल गया है कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को दुर्व्यवहार पर कोई सजा नहीं दी जाएगी। यही वजह है कि यह हिंसा और धमकी शुरू हुई है। आतिशी ने लिखा है कि भाजपा कार्यकर्ता बिना किसी डर के खुलेआम आप स्वयंसेवकों को धमकी दे रहे हैं। चिंताजनक बात यह है कि अगर भाजपा कार्यकर्ता आप कार्यकर्ताओं पर इतने आक्रामक हो रहे हैं तो इन क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं पर उनका कितना प्रभाव होगा, इसकी कल्पना की जा सकती है।

इस तरह की हिंसा और आक्रामकता कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए खतरा है। भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात किए जाएं।

–आईएएनएस

About Author