नई दिल्ली: भारत में अपनी गेमिंग लैपटॉप सीरीज का विस्तार करते हुए ताइवान की प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने सोमवार को एफएक्स 504 टफ गेमिंग और आरओजी जी703 डिवाइस लांच किया।
एफएक्स 504 की कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है और आरओजी जी703 की कीमत 4,99,990 रुपये है।
एफएक्स 504 नई टफ गेमिंग सीरीज में पहला लैपटॉप है जिसमें आठवीं पीढ़ी का प्रोसेसर है। आरओजी जी703 भी आठवीं पीढ़ी के हेक्सा कोर इंटेल आई-9 प्रोसेसर से लैस है।
आसुस इंडिया के बिजनेस डेपलपमेंट मैनेजर अर्नोल्ड सु ने कहा, “हमें अपनी आठवीं पीढ़ी के नवीनतम संस्करणों में अद्यतन आई-9 प्रोसेसर से पावर्ड टफ गेमिंग जैसी प्रौद्योगिकी पेश करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है। गेमिंग लैपटॉप की उन्नत रेंज ग्राहकों के लिए बेहतर प्रदर्शन व टिकाउपन के साथ भरोसेमंद साबित होगी।”
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह