मेलबर्न। ब्रिटेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्वार्टर फाइनल में कोंटा का सामना अमेरिका की स्टार खिलाड़ी और विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स से होगा।
टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में खेले गए मुकाबले में कोंटा ने रूस की एकातेरिना माकारोवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात दी।
ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी पिछले साल आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। सेरेना से होने वाले मुकाबले के बारे में कोंटा ने कहा, “आप मानो या न मानो, लेकिन मेरे लिए यह एक बेहतरीन अनुभव होगा।”
कोंटा ने कहा, “सेरेना उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें खेलते हुए देख मैं बड़ी हुई हूं। मैं भी एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी बनना चाहती थी। उनके साथ मुकाबला मेरे लिए गर्व की बात है और मैं इसका इंतजार नहीं कर पा रही हूं।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप