लॉस एंजेलिस। नार्वे के डीजे क्योगो के सहयोग से तैयार नए गाने ‘इट ऐन्ट मी’ से गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज ने संगीत की दुनिया में वापसी की है।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, इस एकल गीत में नजर आने वाली गायिका ने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ इस गाने को साझा किया।
उन्होंने लिखा, “आखिरकर यह हाजिर है।”
गाने में शराब की लत के चलते प्रेम संबंधों में दुराव को दर्शाया गया है।
साल 2015 में रिलीज हुए एल्बम ‘रिवाइवल’ के बाद गोमेज का यह पहला गीत है। वह कार्यकारी निर्माता के रूप में ’13 रीजन्स वाई’ टीवी श्रृंखला में व्यस्त थीं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना