नई दिल्ली| उत्तरी दिल्ली के एक स्कूल के बाहर एक महिला ने एक छात्रा की कथित तौर पर पिटाई कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक घटना 2 मार्च बुधवार को शहर के संत नगर इलाके में हुई।
बुराड़ी पुलिस थाने में तैनात अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “एक ही स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियों के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई, जिसके बाद उनमें से एक ने अपने भाई को इसकी जानकारी दी।”
अधिकारी ने कहा कि कथित भाई 2 मार्च को अपने दोस्तों के साथ स्कूल के बाहर आया, जिसमें लड़कियां भी शामिल थीं और पीड़ित लड़की को ‘सबक सिखाने’ के लिए, उसने अपनी एक महिला मित्र को उसे धमकाने को बोला।
अधिकारी ने कहा, “छात्रा को मारते हुए किसी ने एक वीडियो बनाया जो बाद में कई व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल हो गया।”
पुलिस ने पीड़ित लड़की के पिता की शिकायत पर धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 341 (गलत तरीके से रोक लगाने की सजा), 356 (चोरी करने के प्रयास में हमला या आपराधिक बल), 379 (चोरी के लिए सजा) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत मामला दर्ज किया है।
कुछ रिपोटरें के अनुसार, पहली घटना के अगले दिन उसी स्कूल के बाहर इसी तरह की एक और घटना की सूचना मिली थी। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने ऐसी सभी खबरों का खंडन किया।
आधिकारिक तौर पर पता चला कि दो लोगों को छोड़कर घटना में शामिल सभी आरोपी नाबालिग थे। पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया है। अधिकारी ने कहा, “आगे की जांच जारी है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर लगाए गंभीर आरोप
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जाएंगे कुंभ, जानें किस-किस दिन का है कार्यक्रम