मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन अब और उदास नहीं रहना चाहती। वह अपनी इस स्थिति से थक चुकी हैं। सनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह एक नीले रंग की दीवार के सामने ब्लू डेनिम ड्रेस पहने खड़ी नजर आ रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में वह लिखती हैं, “उदासी से थक चुकी हूं!!! आपके लिए तैयार हुई हूं।”
सनी फिलहाल अपने पति डेनियल वेबर और तीन बच्चे – निशा, अशर और नोह के साथ अमेरिका में रह रही हैं।
सनी अपने परिवार के साथ मई में कोरोनावायरस महामारी के बीच अमेरिका के लिए रवाना हुईं क्योंकि उनका मानना था कि महामारी के दौरान वह भारत की अपेक्षा अमेरिका में ज्यादा सुरक्षित हैं।
अमेरिका में सनी खेत में अपने लिए सब्जियां उगाने का काम कर रही हैं। वह एक एनिमल लनिर्ंग सेंटर भी गई हुई थीं, जहां वह एक जिराफ को खाना खिलाती भी नजर आईं।
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में वह ‘वीरामादेवी’ और ‘कोका कोला’ में नजर आएंगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया