गौतमबुद्धनगर | यहां के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एसीपी राजीव कुमार ने बताया, “रविवार की दोपहर एक वैगनार कार पतवारी गांव की ओर से गैलेक्सी अपार्टमेंट की तरफ जा रही थी। कार की रफ्तार बहुत तेज होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और कार नाले में जा गिरी। कार में 5 लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।”
एसपी ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को पुलिस ने एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। वहीं कार से बियर की कई कैन भी बरामद की गई है। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार