लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में मोहन मीकिंस फैक्ट्री के पास गोमती नदी के किनारे मंगलवार सुबह एक महिला का शव बोरे में पड़ा मिला। बदबू फैलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि शव करीब 8 से 10 दिन पुराना है।
पुलिस के मुताबिक, हसनगंज थाना क्षेत्र के मोहन मीकिंस फैक्ट्री के पास गोमती नदी के अग्रसेन घाट के निकट झाड़ियों में मंगलवार सुबह एक बंद बोरे में लाश मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो उसके अंदर महिला का शव था। पुलिस का कहना है कि शव करीब दस दिन पुराना है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने आस-पास के लोगों को पहचान के लिए बुलाया, लेकिन कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका। आशंका जताई जा रही है कि महिला से दुराचार किया गया और फिर उसकी हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया है।
एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कुछ कहा जा सकेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार
यूपी में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं : अखिलेश यादव