लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास और 50 अन्य महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गोंडा जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। धमकी शुक्रवार को पुलिस हेल्पलाइन 112 पर व्हाट्सएप पर एक संदेश भेजकर दी गई थी।
गौतम पल्ली पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और मुख्यमंत्री के आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
पकड़े गए दोनों युवक भाई हैं, जिनकी पहचान राजा बाबू और मुकेश के रूप में हुई है। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पकड़ा गया।
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, “उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
1984 सिख विरोधी दंगा मामला, कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सुनाई जा सकती है सजा आज
राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण: तत्काल सुधार के निर्देश, नए ब्लॉक के निर्माण की योजना