लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों को शीघ्रता से अंतिम रूप देकर उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस बार ‘योग एट होम’ (घर पर योग), परिवार के साथ योग की संकल्पना के साथ संपन्न किया जाए। मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को अपने आधिकारिक आवास पर 6वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रस्तावित प्रतियोगिता ‘योग दिवस चैलेंज, उत्तर प्रदेश’ का आयोजन तथा विजेताओं का चयन पूरी तरह पारदर्शी मानदंडों के आधार पर किया जाना चाहिए।
आयुष विभाग द्वारा एक प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6:30 बजे से दूरदर्शन पर योग दिवस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने विचार रखेंगे। भारत सरकार द्वारा 6वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता ‘मेरा जीवन मेरा योग’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी तर्ज पर राज्य में ‘योग दिवस चैलेंज, उत्तर प्रदेश’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन राज्य व जनपद स्तर पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य के किसी भी जनपद के प्रतिभागी को दूरदर्शन तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग करते हुए अपने 3 से 5 मिनट के योगाभ्यास का वीडियो सोशल मीडिया, जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर अपलोड करनी होगी। साथ ही, आयुष सोसाइटी के सोशल मीडिया पेज हैंडल्स को टैग करना होगा।
वीडियो अपलोड करने के बाद प्रतियोगिता खातिर पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए दो विकल्प उपलब्ध हैं। प्रथम, आयुष कवच एप का प्रयोग कर रहे प्रतिभागी इस एप के माध्यम से लॉगिन कर पंजीकरण करा सकते हैं। द्वितीय, आयुष कवच एप का प्रयोग नहीं कर रहे प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी, लखनऊ की वेबसाइट पर लॉगइन कर पंजीकरण करा सकते हैं।
प्रतियोगिता के लिए तीन श्रेणियां महिला, पुरुष एवं योग पेशेवर निर्धारित की गई हैं। महिला व पुरुष श्रेणी के अंतर्गत तीन वर्ग वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक), वयस्क (18 से 60 वर्ष) तथा बालक (05 से 17 वर्ष) निर्धारित किए गए हैं।
योग पेशेवर श्रेणी के अंतर्गत महिला व पुरुष वर्ग तय किए गए हैं। तीनों श्रेणियों के सभी 8 वर्गों के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार निर्धारित करने के लिए राज्य स्तर पर हर श्रेणी के प्रत्येक वर्ग में कम से कम 01 हजार तथा जनपद स्तर पर कम से कम 100 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण कराया जाना आवश्यक है।
योग दिवस के अवसर पर राज्य में आयुष कवच एप तथा उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी के फेसबुक पेज पर लाइव योग सेशन, लेक्च र सीरीज, इम्युनिटी एवं योग वेबिनार तथा योग-डे लाइव सेशन आदि गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन
भारत बातचीत के जरिए जटिल अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाने का समर्थक : राजनाथ सिंह