नई दिल्ली| अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के पूर्व उपाध्यक्ष सीआर विश्वनाथन का चेन्नई में मंगलवार को निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। विश्वनाथन 2004 से 2008 तक एआईएफएफ के उपाध्यक्ष रहने के अलावा 2008 से 2012 तक महासंघ की कार्यकारी समिति में रहे और 2009 से 2012 तक एआईएफएफ तकनीकी समिति के चैयरमैन रहे थे।
विश्वनाथन तमिलनाडु फुटबॉल संघ और कोयंबटूर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रहे थे और उन्होंने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 1993 में नेहरू कप का आयोजन कराने में अहम भूमिका निभाई थी।
एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने कहा, “विश्वनाथन को भारतीय फुटबॉल और खेलों में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा।”
एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, “भारतीय फुटबॉल की तरफ से हम शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। विश्वनाथन एक बहुमुखी प्रशासक थे जिन्होंने ना केवल फुटबॉल को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि भारतीय खेलों के समग्र विकास की दिशा में भी काम किया।”
–आईएएनएस
और भी हैं
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार
खेल मंत्री ने मुंबई में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का नेतृत्व किया, मोटापे से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के संदेश का प्रचार किया
25 मई को IPL 2025 फ़ाइनल की मेजबानी करेगा ईडन गार्डंस