नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने विवेकानंद कॉलेज की प्रिंसिपल को छह महीने का एक्सटेंशन देना नामंजूर कर दिया। प्रिंसिपल ने हाल ही में 12 एडहॉक टीचर्स की पुनर्नियुक्ति न करने का निर्णय लिया था। शिक्षक संगठनों का कहना है कि एडहॉक टीचर्स की वजह से यह प्रिंसिपल को यह खामियाजा भुगतना पड़ा । दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) पिछले तीन सप्ताह से 12 एडहॉक टीचर्स की पुनर्नियुक्ति व प्रिंसिपल का पांच साल का कार्यकाल पूरा होने पर उसको उसके पद से हटाए जाने की मांग कर रहे थे। डीटीए ने इसे सामाजिक न्याय की जीत बताया है।
टीचर्स एसोसिएशन के प्रभारी डॉ हंसराज सुमन ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विवेकानंद कॉलेज की प्रिंसिपल को एक्सटेंशन न देना शिक्षकों के हितों में लिया गया फैसला है।
उन्होंने बताया है कि यूजीसी के नियमानुसार प्रिंसिपल का कार्यकाल अब पांच साल का होता है लेकिन विवेकानंद कॉलेज की प्रिंसिपल को पांच साल से ज्यादा हो गया था । कार्यवाहक प्रिंसिपल को विश्वविद्यालय से हर छह महीने बाद एक्सटेंशन लेनी पड़ती है लेकिन पिछले 29 दिनों से 12 एडहॉक टीचर्स की पुनर्नियुक्ति न किए जाने से विश्वविद्यालय प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे थे कि वह प्रिंसिपल को बचा रहा है। इसी बीच कॉलेज गवनिर्ंग बॉडी ने प्रिंसिपल को छह महीने का एक्सटेंशन देने की मांग की थीं जिसपर विश्वविद्यालय ने उन्हें एक्सटेंशन देने से साफ मना कर दिया।
डॉ सुमन ने बताया है कि गवनिर्ंग बॉडी वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी के लिए नई प्रिंसिपल की खोज करने में जुट गई है। अब देखना यह है कि वह सीनियर मोस्ट टीचर्स को चार्ज देते हैं या ओएसडी की मांग की जाती है।
डॉ. सुमन ने बताया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन कॉलेज गवनिर्ंग बॉडी से नई कार्यकारी प्रिंसिपल की नियुक्ति करने के लिए सीनियर टीचर या ओएसडी की मांग करने पर वह किसके नाम पर मोहर लगाएगी। वह किसे चार्ज देती है। जल्द ही नई प्रिंसिपल की नियुक्ति की जाएगी।
माना जा रहा है कि नई प्रिंसिपल ही इन 12 एडहॉक टीचर्स की पुनर्नियुक्ति करेंगे। डॉ सुमन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से पुन मांग की है कि जिस तरह से अपने कार्यकाल में ईडब्ल्यूएस रोस्टर व वर्कलोड के नाम पर शिक्षकों को हटाने ,रोस्टर में बदलाव कर उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी है उसकी जांच की जाए।
–आईएएनएस
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र