लंदन| गायिका एडेल 30 की उम्र का आंकड़ा पार करने से पहले एक बार फिर गर्भवती होना चाहती हैं। वह अगले साल 30 की हो रही हैं।
एक सूत्र ने बताया कि एडेल पांच मई 2018 से पहले बच्चे को जन्म देने की योजना बना रही हैं।
सूत्र ने डेली स्टार को बताया, “उन्होंने अपने दोस्तों को बता दिया है कि उन्हें अपने बेटे एंजलो के लिए उसका भाई या बहन चाहिए।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना