नई दिल्ली: राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा सम-विषम परियोजना में महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट देने की याचिका ठुकरा दी।
एनजीटी ने दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया।
एनजीटी ने कहा कि आपातकालिन वाहनों के अलावा किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी
“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली