राष्ट्रीय आपदा अनु्क्रिया बल (एनडीआरएफ) ने वरदा तूफान से प्रभावित आंध्र प्रदेश, पुद्दूचेरी एवं तमिलनाडु के विभिन्न भागों में अपनी 19 बाढ़ एवं बचाव टीमों को तैनात किया है।
आंध्र प्रदेश में प्रकाशम जिले के ओंगोल (एक टीम), विशाखापटनम (एक टीम), चित्तूर (दो टीम) एवं नेल्लोर (चार टीम) जैसे तटीय क्षेत्रों में एनडीआरएफ की आठ बाढ़ बचाव टीमों को तैनात किया गया था। तूफान आने के तुरंत बाद एनडीआरएफ की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उखड़े हुए तथा गिरे हुए पेड़ों को सड़कों से हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया था। टीमों ने इन क्षेत्रों में सभी प्रमुख सड़कों को साफ कर दिया है।
तमिलनाडु में एनडीआरएफ की 10 बाढ़ बचाव टीमें विभिन्न निचले क्षेत्रों में तैनात की गई है। कांचीपुरम में दो टीमें, तिरुवल्लूर में तीन टीमें तथा चेन्नई में पांच टीमें हैं। एक टीम पुद्दूचेरी में है।
तूफान के बाद टीमों ने 110-120 किलो मीटर प्रति घंटे की तेज गति से आई आंधी के कारण गिरे कई पेड़ों को हटाने से संबंधित सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया था। एनडीआरफ टीमों ने रात भर कार्य किया और चेन्नई के सभी प्रमुख स्थानों की मुख्य सड़कों को साफ कर दिया है।
इसके अतिरिक्त, कल एनडीआरएफ की टीमों ने तूफान के दौरान महाबलीपुरम में दुर्घटनाग्रस्त एक कार से दो पीडि़तों की जान बचाई तथा दो शव निकाले।
एनडीआरएफ के महानिदेशक 24 घंटे स्थिति की करीबी रूप से निगरानी कर रहे हैं। दिल्ली स्थित एनडीआरएफ का कंट्रोल रूम भारतीय मौसम विभाग एवं स्थानीय राज्य प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है।
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन