नई दिल्ली।नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आज गोल मार्केट, नई दिल्ली में स्थित एनपी बंगाली गर्ल्स स्कूल के लॉन में भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा “मन की बात” की 100वीं कड़ी का लाइव प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर, भारत सरकार की माननीय संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री, – श्रीमती मीनाक्षी लेखी, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष -श्री एम. वेंकटेशन, उपाध्यक्ष – श्रीमती अंजना पंवार, सदस्य – डॉ. पीपी वावा, नई दिल्ली नगरपालिका – अध्यक्ष, श्री अमित यादव, परिषद सदस्य – श्री कुलजीत चहल, श्रीमती विशाखा शैलानी, पालिका परिषद – सचिव, डॉ. अंकिता चक्रवर्ती, एनडीएमसी के विभिन्न विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
एनडीएमसी के सफाई सेवक, माली, बेलदार और अन्य कर्मचारियों जैसे तीन हजार दायर कर्मचारियों ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” सुनने के लिए कार्यक्रम में भाग लिया।
माननीय प्रधानमंत्री हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो पर इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्र को संबोधित करते हैं, जो 03 अक्टूबर, 2014 से शुरू हुआ था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री की आवाज में विचारों को भारत की आम जनता तक पहुंचाना है। चूंकि टेलीविजन कनेक्शन अभी भी भारत में हर जगह उपलब्ध नहीं है, विशेष रूप से अलग-थलग , ग्रामीण और कम विकसित क्षेत्रों में, रेडियो को इसकी व्यापक पहुंच के कारण कार्यक्रम के माध्यम के रूप में चुना गया है।
और भी हैं
अमित शाह के इशारे पर पुलिस ने मेरी गाड़ी पर हमला करवाया : अरविंद केजरीवाल
गणतंत्र दिवस : मौसम विभाग की झांकी में 150 वर्षों के योगदान का सफर
अगले पांच साल दिल्ली से बेरोजगारी दूर करने पर होगा काम : केजरीवाल