न्यूयार्क| दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता एप्पल को अपने अगले स्मार्टफोन ‘आईफोन 8’ को बाजार में उतारने में दो महीने की देर हो सकती है।
एप्पल अपने इस नए स्मार्टफोन में स्क्रीन बिल्कुल छोरों तक देने की कोशिश कर रही है और इसमें आ रही तकनीकी दिक्कत के कारण ही यह विलंब हो रहा है।
फॉर्चून पत्रिका ने कहा है कि पहले एप्पल अपना यह फोन सितंबर में बाजार में उतारने वाली थी, लेकिन अब इसके नवंबर तक बाजार में आने की संभावना है।
यह देरी आईफोन 8 में दिए जा रहे नए ओएलईडी स्क्रीन की प्रौद्योगिकीय जटिलता के कारण हो रहा है, क्योंकि इसकी वजह से कंपनी को फोन के सेंसर और कैमरा में भी बदलाव करना पड़ रहा है।
फॉर्चून ने प्रौद्योगिकी विश्लेषक मिंग चीन कुओ के हवाले से लिखा है, “इस फोन में एप्पल जो संशोधित ए11 प्रोसेसर चिप दे रही है, उसे 10 नैनोमीटर के नए माप के अनुरूप बनाया जा रहा है, जिससे इस फोन के निर्माण की प्रौद्योगिकी जटिलता बढ़ गई है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह