नई दिल्ली| एप्पल भविष्य के सॉफ्टवेयर अपडेट के तहत होमपॉड और होमपॉड मिनी में अपनी दोषरहित ऑडियो तकनीक ला रहा है। एप्पल ने अपनी दोषरहित ऑडियो कम्प्रेशन तकनीक विकसित की है जिसे एप्पल लूजलेस ऑडियो कोडेक (एएलएसी) कहा जाता है।
एक नए सपोर्ट डोक्यूमेंट में, टेक दिग्गज ने यह भी खुलासा किया कि एप्पल टीवी 4 के अपने लॉन्च के समय केवल मानक दोषरहित ऑडियो का समर्थन करेगा।
एलएलएसी तकनीक के जून में लॉन्च के समय एप्पल म्यूजिक 2 करोड़ से ज्यादा गानों को मुफ्त में ऑफर करेगा, जोकि इस वर्ष के अंत तक बढ़कर 7.5 करोड़ हो जाएगा।
अधिकांश ऑडियो कम्प्रेशन तकनीक मूल स्रोत फाइल में निहित कुछ मात्रा में डेटा खो देती हैं।
दोषरहित कंप्रेशन, कंप्रेशन का एक ऐसा रूप है जो सभी मूल डेटा को सुरक्षित रखता है।
कंपनी ने कहा, “यह तकनीक ब्लूटूथ स्पीकर और हेडफोन पर सामान्य रूप से वापस चलेगा। हालांकि, ब्लूटूथ कनेक्शन दोषरहित ऑडियो का समर्थन नहीं करते हैं।”
कंपनी ने कहा, “हम एप्पल म्यूजिक सब्सक्राइबर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के दोषरहित ऑडियो कंप्रेशन का उपयोग करके हमारे पूरे कैटलॉग को एक्सेस करने का अतिरिक्त विकल्प दे रहे हैं।’
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह