नई दिल्ली | भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) उद्यम मंत्रालय के सेक्रेटरी के पद का शुक्रवार को अरविंद शर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह गुजरात काडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। एमएसएमई मंत्रालय में तैनाती से पहले वह पीएमओ में कार्यरत रहे। अरविंद कुमार शर्मा ने कार्यभार संभालते ही मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक ली। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस और उसके एमएसएमई सेक्टर पर प्रभाव दूर करने के उपायों पर चर्चा की। युद्धस्तर पर काम की शुरुआत करने के लिए उन्होंने अधिकारियों से योजना बनाने को कहा।
सेक्रेटरी अरविंद शर्मा ने कहा कि समाज और अर्थव्यवस्था के लिए एमएसएमई क्षेत्र बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति से निपटने के बाद, हमें एमएसएमई में से वैश्विक चैंपियन कंपनियों का निर्माण करने की दिशा में काम करने की जरूरत है।
एमएसई मंत्रालय में नियुक्ति से पहले, शर्मा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अतिरिक्त सचिव के पद पर सेवाएं दे रहे थे। केंद्र सरकार में तैनाती से पहले गुजरात सरकार में फील्ड और पॉलिसी स्तर सहित कई पदों पर अरविंद शर्मा काम कर चुके हैं। उन्हें नियामक और विकासात्मक प्रशासन, आपदा प्रबंधन, कॉपोर्रेट प्रबंधन, औद्योगिक व निवेश संवर्धन के साथ अवसंरचना विकास विभागों को संभालने का व्यापक अनुभव प्राप्त है।
— आईएएनएस
और भी हैं
देश में इनोवेशन बढ़ाने के लिए हो एक लाख करोड़ के एएनआरएफ फंड का इस्तेमाल : पीयूष गोयल
अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया