नई दिल्ली : रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने गुरुवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हालात ‘संवेदनशील’ हैं तथा यह और अधिक गंभीर होने की संभावना रखते हैं। यहां सेना के सालाना सम्मेलन में भामरे ने कहा, “एलएसी (चीन के साथ) पर हालात संवेदनशील हैं। गश्त, अतिक्रमण और सैन्य गतिरोध की घटनाओं में वृद्धि की क्षमता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक रुढ़िवाद बढ़ रहा है और पाकिस्तान इस्लामिक स्टेट (आईएस) विचारधारा को पूर्व की ओर फैलाने में एक वाहक की तरह कार्य कर रहा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव