लॉस एंजेलिस| अभिनेता केसी एफ्लेक को 89वें अकादमी पुरस्कार समारोह में फिल्म ‘मैनचैस्टर बाय द सी’ में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला है। जब केसी के नाम की घोषणा की गई और उनके अभिनेता भाई बेन एफ्लेक उत्साहित होकर उन्हें चूमने के लिए आगे बढ़े, तब वह अचंभित नजर आए।
केसी ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा, “मेरे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है। आप सभी का धन्यवाद।”
केसी ने डेंजेल वाशिंगटन का भी आभार प्रकट किया और कहा, “जिन लोगों ने मुझे सबसे पहले अभिनय की बारीकियां सिखाईं, उनमें डेंजेल वाशिंगटन का नाम भी शामिल है।”
केसी का यह पहला ऑस्कर है। इससे पहले उन्हें 2008 में ‘द असेसिनेशन ऑफ जेसे जेम्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।
केसी ने कहा, “वह ऑस्कर विजेताओं का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।”
केसी ने अपने भाषण में कहा, “काश कि मेरे पास कुछ बेहतर और सार्थक कहने को होता।”
इसके बाद उन्होंने निरंतर सहयोग के लिए अपने परिवार और अपनी प्रेमिका को धन्यवाद दिया।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’