कैनबरा| आस्ट्रेलिया की पुलिस ने एक शख्स पर आरोप लगाया कि वह एक घर में जबरन घुसा और घर में रखी शैंपेन पीकर घर के मालिक के बिस्तर पर सो गया।
‘बीबीसी’ की 28 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि इस 36 वर्षीय व्यक्ति पर पश्चिमी आस्ट्रेलिया के एस्पेरेंस शहर स्थित एक घर में जबरन घुसने का आरोप है।
अधिकारियों ने कहा कि यह शख्स घर की मालकिन की कीमती शैंपेन पीकर वहीं सो गया। जब घर की मालकिन वापस लौेटी तो उन्होंने अपने बिस्तर पर उस अंजान शख्स को सोते पाया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘बीबीसी’ को बताया, “वह बेहद बुद्धिमानी का परिचय देते हुए घर से बाहर निकलीं और पुलिस को फोन कर दिया, जिसने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।”
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वह शख्स सो रहा था।
अधिकारी ने बताया, “शख्स के अत्यधिक नशे में होने की वजह से उसे अस्पताल में ले जाया गया।”
–आईएएनएस
और भी हैं
गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति : डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब
बस से उतारा और मार दी गोली, पाकिस्तान में सात पंजाबी यात्रियों की हत्या
रूस-यूक्रेन युद्ध : जेलेंस्की का बड़ा बयान – संघर्ष को सुलझाने के लिए अमेरिकी टीम के साथ कर रहे काम