मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने दिग्गज अभिनेता ओम पुरी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनकी मनमोहक मुस्कान हमेशा याद रहेगी।
ओम पुरी (66) का शुक्रवार सुबह उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, “ओम पुरी, आपकी मुस्कान हमेशा याद रहेगी।”
उन्होंने उनकी मौत को मानवता का अंधेरा करार दिया।
बिग बी ने ओम पुरी को एक दोस्त, मिलनसार सहयोगी और गतिशील प्रतिभा करार दिया।
अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी ओम पुरी को श्रद्धांजलि देने ओशिवारा विद्युत शवदाह गृह पहुंचे।
ओम पुरी की अंत्येष्टि उनकी तलाकशुदा पत्नी नंदिता पुरी और बेटे ईशान की मौजूदगी में हुई। इसमें अशोक पंडित और अनुपम खेर जैसे उनके करीबी मित्र और केतन मेहता, प्रकाश झा और गोविंद निहलानी जैसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं के साथ शबाना आजमी, शक्ति कपूर, रणदीप हुड्डा, मनोज बाजपेयी और रणबीर शौरी, फरहान अख्तर, गुलजार, जावेद अख्तर और सोनू निगम जैसे कलाकार भी शामिल हुए।
(आईएएनएस)
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव