लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री ओलिविया मन ने अपनी करीबी दोस्त किम कर्दशियां की सलाह पर सालों पहले अपने अंडाणु फ्रीज करवा लिए थे।
मन ने कहा, “मैं अपने अंडाणु फ्रीज करवाना चाहती थी। इसके लिए मैंने उनसे (किम) सलाह ली और उन्होंने इस बारे में सब कुछ बता दिया, जिसके बाद मैं उनके चिकित्सकों के पास गई।”
फिल्म ‘एक्स-मेन ऐपोकेलिप्स’ की अभिनेत्री इस बात को लेकर पशोपेश में थीं कि वह अपने अंडाणु फ्रीज कराएं या नहीं, लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने अंडाणु फ्रीज कराने का फैसला किया। उनका मानना है कि हर महिला को ऐसा करना चाहिए।
मन ने ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ को बताया, “पहले मैंने सोचा कि ऐसा करने का कोई कारण नहीं है, लेकिन मैं करना चाहती थी। ईमानदारी से कहूं तो हर महिला को ऐसा करना चाहिए।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना