मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री शिवांगी जोशी के प्रशंसकों ने उन्हें बहुत ही अनोखा तोहफा दिया है। टेलीविजन चैनल ‘स्टार प्लस’ में प्रसारित होने वाले इस शो में नायरा और कार्तिक की सगाई का दृश्य दर्शाया जा रहा है। इस शो में मोहसिन खान को कार्तिक के किरदार में देखा जा रहा है।
इस सगाई के दृश्य के कारण उत्सुक कुछ प्रशंसकों ने शिवांगी को दुल्हन की साज-सज्जा का सामना तोहफे में भेजा। अपने बयान में अभिनेत्री ने कहा, “मेरे प्रशंसक मुझे तोहफे भेजते रहे हैं और पिछले एक साल से मुझे कई चीजें तोहफे में मिल रही हैं, जिसमें क्लिप आदि सजावट जैसी चीजें शामिल हैं। मैं इनका इस्तेमाल शो और असल जीवन में करूंगी।”
शिवांगी ने कहा, “दो दिन पहले जब मैं अपनी सगाई की शूटिंग कर रही थी, तो मैंने दुल्हन के मेकअप का एक किट अपने कमरे में देखा और मुझे पता चला कि मेरे किसी प्रशंसक ने मुझे यह तोहफा भेजा है। इसमें एक संदेश भी था, जिसमें लिखा था कि ‘शो में आपकी शादी के दृश्य के लिए’। मैं अपने सभी प्रशंसकों की शुक्रगुजार हूं और निश्चित तौर पर इसका इस्तेमाल करूंगी।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी