नई दिल्ली: अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुने जाने पर कमला हैरिस ने अपने समर्थकों को तहे दिल से धन्यवाद दिया। वहीं कमला हैरिस आज भी भारत में अपने रिश्तेदारों से जुड़ी हुई हैं। उनके मामा गोपालन बालचंद्रन ने उनकी जीत पर खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं जल्द ही उनसे मिलने भी जाऊंगा। भारतीय मूल की 56 वर्षीय हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला होंगी। वह देश की पहली भारतीय मूल की, पहली अश्वेत और पहली अफ्रीकी-अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति होंगी। उनकी जीत के बाद तमिलनाडु के तिरुवर जिले थुलासेद्रापुरम गांव में रंगोली बना कर खुशियां मनाई जा रही हैं।
दिल्ली निवासी कमला हैरिस के मामा गोपालन बालचंद्रन ने उनकी जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि, इस समय खुशी जाहिर करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं। जब आपकी भांजी ने इस तरह का मुकाम हासिल किया हो तो खुशी होती है। मैं आज अपनी भांजी की जीत पर बेहद खुश हूं।
उन्होंने बताया, मैं उनसे मुलाकात करने के लिए जनवरी महीने में जाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि वो अब अपने देश के लिए भविष्य में एक अच्छा काम करेंगी। मेरी बहन आज जीवित होती तो बेहद खुश होती, क्योंकि कमला के जीवन पर उनका बड़ा असर रहा।
उन्होंने कहा, मेरे लिए ये एक ऐतिहासिक पल है। कमला की जिंदगी दुनियाभर में लोगों को प्रेरित करेगी।
हालांकि कमला हैरिस ने भी अपनी जीत के बाद अपनी माँ को याद किया। उन्होंने अपनी माँ को धन्यवाद दिया और खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, मेरी माँ जब भारत से आईं थी तो हो सकता है कि उन्होंने इस पल के बारे में न सोचा हो।
गौरतलब है कि कमला हैरिस अमेरिका की पहले अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं। कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला दक्षिण एशियाई मूल की पहली अमेरिकी उपराष्ट्रपति भी होंगी। यह पहली बार है जब दक्षिण एशियाई मूल की कोई महिला अमेरिकी सरकार में इतने बड़े ओहदे पर काम करेगी।
— आईएएनएस
और भी हैं
अमित शाह के इशारे पर पुलिस ने मेरी गाड़ी पर हमला करवाया : अरविंद केजरीवाल
गणतंत्र दिवस परेड में होगा ‘लखपति दीदी’ झांकी का भव्य प्रदर्शन, महिला सशक्तिकरण का दिया जाएगा संदेश
पराक्रम दिवस: संविधान सदन में पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत की, 2047 लक्ष्य के सहित पूछे कई सवाल