मुंबई| फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर एक व्यक्ति द्वारा ‘छक्का’ कहे जाने का करारा जबाव देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि छक्का कहने वाला शख्स जल्द ही ठीक हो जाएगा।
एक पत्रकार के साथ करण के साक्षात्कार वाले वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “एक छक्का दूसरे छक्के का इंटरव्यू ले रहा है।”
यूजर को करारा जवाब देते हुए करण ने ट्वीट किया, “मैं उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएंगे। अपनी दवाइयां लेना ना भूलें।”
https://twitter.com/karanjohar/status/856040459340206080
यह पहली बार नहीं है, जब ट्विटर पर उनका मजाक उड़ाया गया हो।
करण ने ‘छक्का’ कहने पर दिया यह करारा जवाब
सेरोगेसी की मदद से पिता बने करण ने इससे पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि ट्विटर पर कई बार उनका मजाक उड़ाया जा चुका है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी