✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

पीआईए

A Pakistan International Airlines (PIA) plane crashed in a residential area in Karachi near the city's Jinnah International Airport on Friday, an official of the flag carrier has confirmed. The crash took place in the city's Model Colony area. PIA spokesperson Abdul Sattar confirmed the crash and added that the flight A-320 was carrying 90 passengers and eight crew members. It was flying from Lahore to Karachi.

पीआईए: कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय क्षेत्र में पीआईए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए ) का एक विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की और कहा कि उड़ान ए -320 90 यात्रियों को लेकर लाहौर से कराची जा रही थी।

फुटेज में दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दिए। निवासियों की मदद के लिए एंबुलेंस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

 

दुर्घटनास्थल से 15-20 लोगों को निकाल लिया गया है।

About Author