नई दिल्ली : अभिनेत्री करीना कपूर खान को शीतल पेय ब्रांड रसना मसाला ऑरेंज ने अनुबंधित किया है। करीना ने जारी बयान में कहा, “चाहे मसालेदार बर्गर, पिज्जा हो या सैंडविच हो, भारत में हर कोई मसालेदार खाने का शौकीन है। देश में पहली बार हम रसना मसाला ऑरेंज के रूप में मसालेदार शीतल पेय लेकर आए हैं। “
उन्होंने कहा, ” मुझे रसना के साथ जुड़ने पर गर्व है क्योंकि वे भारत को एक चटपटा ऑरेंज ड्रिंक दे रहे हैं, जिसे हम सभी पसंद करते हैं।”
रसना प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पिरुज खम्बाट्टा ने कहा, “करीना सबकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं, जो गुणवत्ता में यकीन रखती हैं। हम मसालेदार शीतल पेय पदार्थो के दौर में कदम रख रहे हैं, रसना के ब्रांड एंबेसडर के रूप में करीना कपूर खान के साथ हमारा जुड़ाव रसना मसाला ऑरेंज को ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंचने में मदद करेगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी