✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

कर्नाटक में मतगणना शुरू, बेंगलुरु व दक्षिण कन्नड़ में कर्फ्यू

बेंगलुरू| कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। शनिवार सुबह सात बजे स्ट्रांग रूम खोल दिए गए और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। मतगणना राज्य भर के जिला मुख्यालयों के 36 केंद्रों पर की जा रही है। अधिकारियों ने अप्रिय घटनाओं से बचने और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए राजधानीोहर बेंगलुरु और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ जिले में कर्फ्यू लगा दिया है।

राज्य में विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल बताया जा रहा है।

त्रिशंकु विधानसभा का संकेत देते हुए अधिकांश एग्जिट पोल ने कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावजना जताई है।

जद (एस) ने पहले ही राष्ट्रीय दलों के लिए संकेत भेज दिए हैं और सूत्रों का दावा है कि राष्ट्रीय दल भी जद (एस) नेताओं के पास पहुंच गए हैं।

224 सदस्यीय राज्य विधानमंडल में बहुमत के लिए जादुई संख्या 113 है।

–आईएएनएस

About Author