श्रीनगर| उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे करनाह में तैनात सुरक्षा बलों द्वारा भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं। सेना ने सोमवार को इसकी सूचना दी है। रविवार शाम को हथियारों की बरामदगी हुई है।
सेना ने कहा कि 28 मार्च की रात को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिली एक खुफिया सूचना के आधार पर एक संयुक्त अभियान में पांच एके राइफल और सात पिस्तौल, कई मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
यह अभियान नियंत्रण रेखा के काफी नजदीक स्थित धन्नी गांव में चलाया गया, जो लीपा घाटी में पाक सेना की चौकियों के प्रत्यक्ष निरीक्षण में है।
सेना ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में लोगों की सुरक्षा की बात को ध्यान में रखते हुए करनाह में सुरक्षा एजेंसियां और नागरिक प्रशासन लगातार काम कर रही हैं।
पिछले दो सालों में करनाह से कुल 16 हथियार और 50 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
आठवें वेतन आयोग के गठन को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने लगाई संगम में डुबकी, बोले- महाकुंभ दे रहा दुनिया को एकता का संदेश
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये