नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को बिहार से जनता दल-युनाइटेड (जदयू) की सदस्य कहकशां परवीन को उपसभापति पैनल में शामिल किया है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सदन के कई सदस्यों ने एक महिला सदस्य को पैनल में शामिल करने की मांग की थी।
कांग्रेस के विप्लव ठाकुर ने गुरुवार को कहा था कि उपसभापति पैनल में कोई महिला सदस्य नहीं है।
नायडू ने इसका ऐलान करते हुए कहा, “मैंने बासवराज पाटिल के स्थान पर कहकशां परवीन को उपसभापति पैनल में शामिल करने का फैसला किया है, जो तीन अप्रैल से प्रभावी होगा।”
बासवराज अप्रैल में सदन की समिति से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
कहकशां बिहार में महिला आयोग की अध्यक्ष थीं। वह भागलपुर की महापौर भी रह चुकी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा