नई दिल्ली । सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान की निंदा की है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम लोग समाज को बांट नहीं रहे हैं, हम लोग एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह समय राजनीति करने का नहीं है। चुनाव के समय कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ राजनीति कर सकती है, लेकिन अभी यह वक्त नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य कोविड-19 को हराना होना चाहिए, ना की सस्ती राजनीति करना। उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि एक साथ आएं और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ आगे बढ़े।
इससे पहले नई दिल्ली में गुरुवार को अपने सरकारी निवास पर सूचना प्रसारण मंत्री ने कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे फ्रंट लाइन वॉरियर को सम्मानित किया। इस मौके पर जावेड़कर ने कहा कि डॉक्टर और नर्स कोविड -19 से पीड़ित लोगों को ठीक कर रहे हैं। पुलिस बल लॉक डाउन के पालन में लोगों की मदद कर रहे हैं। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी घरों तक जरूरी सामान और पैसा पहुंचा रहे हैं। सफाई कर्मी आसपास के वातावरण को शुद्ध रखकर कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। इन्हीं लोगों की वजह से हमलोगों को कोरोना को रोकने में सफलता मिली है। उन्होंने इन्हीं लोगो के दम पर ‘कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।’
— आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव