मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने कोरोनावायरस महामारी के बीच उन बीतें दिनों को याद किया, जब हम कहीं बाहर जाने के लिए खूब तैयार हुआ करते थे। इंस्टाग्राम पर काजोल ने साल 1995 में आई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह एक हरे रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने फिल्म के गाने ‘मेहंदी लगा के रखना’ में पहना था।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, “फ्लैशबैक जब हम तैयार होकर घर से बाहर निकलते थे..हैशटैगलुकिंगबैक।”
आदित्य चोपड़ा ने इसी फिल्म के साथ एक निर्देशक के रूप में अपनी पारी की शुरुआत की थी। फिल्म में शाहरुख खान भी थे। फिल्म ने बॉलीवुड में रोमांस की एक अलग ही छवि बनाई, जिसे आज भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
लॉकडाउन की इस घड़ी में काजोल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय बनी हुई हैं और तरह-तरह के मजेदार पोस्ट साझा कर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करती रहती हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च