दिल्ली के फिल्मकार संदीप कपूर अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए बहुत प्रसिद्ध संदीप कपूर चौथी बार अपनी दो शॉर्ट फिल्मों के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे हैं। इससे पहले फिल्म ‘जुगाड़’, ‘अनारकली आरा वाली’ और ‘भोसले’ के के साथ वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। उनकी फिल्म ‘जुगाड़’ दिल्ली के अनधिकृत निर्माण पर आधारित थी, वहीं ‘अनारकली आरा वाली’ की थीम यौन उत्पीड़न थी। इसी तरह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘भोसले’ मुंबई में रहने वाले क्षेत्रीय भाषा के लोगों की समस्या को उठाती है, लेकिन इस बार संदीप कपूर दिल्ली दंगों पर आधारित दो लघु फिल्मों— ‘टर्बन’ और ‘पैटर्न’ के साथ कान्स फिल्म समारोह में गए हैं, इन दोनों फिल्मों में मुख्य भूमिका में कार्तिकेय गोयल है जिन्होंने अपनी उम्र से परे जाकर अपने किरदारों को बहुत सकारात्मक तरीके से निभाया है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी दोनों फिल्मों को काफी सराहा गया है। इससे उत्साहित संदीप कपूर ने कहा कि वह कई और शॉर्ट फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जिन्हें बनाकर जल्द ही फेस्टिवल में भेजेंगे।
और भी हैं
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़